Breaking News

करनपुरा में 25 लाख रुपए लागत से सामुदायिक भवन बनेगा

करनपुरा में 25 लाख रुपए लागत से सामुदायिक भवन बनेगा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान की घोषणा


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में सघन जनसम्पर्क किया । उन्होंने इस दौरान नीम गांव के प्रसिद्ध जम्भेश्वर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान अपने उदबोधन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शीघ्र ही "आपकी समस्याओं का हल आपके घर" कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने करणपुरा के ग्रामीणों से अपील की कि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र एक रुपया महीना जमा करने से आपको 2 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा मिल सकती है इस लिए इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों को उनकी पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। करणपुरा में गौशाला के स्थान पर गो अभ्यारण्य भी बनेगा, ताकि रोड पर आवारा गाय न विचरण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम में लोगो को रोजगार मिले इस लिए गो आधारित उद्योग भी विकसित जाएंगे। उन्होंने इस दौरान महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन भी करनपुरा में बनाया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर व पर 11 कन्याओं के पैर पूजन कर आशीर्वाद भी  लिया।

कोई टिप्पणी नहीं