Breaking News

3 वर्ष की अल्प आयु में निर्जला उपवास की तप साधना करने वाली कु. "जीविशा" जैन का समाज ने किया सम्मान

3 वर्ष की अल्प आयु में निर्जला उपवास की तप साधना करने वाली कु. "जीविशा" जैन का समाज ने किया सम्मान 


वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में शामिल हुआ जीविशा का नाम

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : परिवार यदि धार्मिक ओर संस्कारी हो तो बच्चों में भी इसका असर जन्म से होता है ओर यही बच्चे आगे जाकर पूरी समाज एवं परिवार को गौरवान्वित करते है। मात्र 3 वर्ष की नन्ही आयु में जैन धर्म के सिद्धांतो , संस्कारो को अंगीकार करते हुए व्यवहारिक जीवन मे प्रमाणित करते हुए मोक्ष सप्तमी पर निर्जला उपवास की तप और त्याग की साधना करने वाली जैन समाज हरदा के अशोक, सुशील बड़जात्या परिवार की नातिन बिटिया कु.जीविशा (जयेश -आयुषी काला ) व मात्र 7 वर्ष की आयु में पहला उपवास कर तप साधना करने वाली बिटिया फलक 07 वर्ष (वरूण स्वीटी काला) का दिगम्बर जैन समाज हरदा ओर महिला परिषद ने सम्मान कर अनुमोदना की ।

उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज हरदा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं ट्रस्टी राजीव रविन्द्र जैन ने बताया कि जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक बड़जात्या के छोटे भाई सुशील बड़जात्या की बिटिया आयुशी की पुत्री जीविशा ने श्री पार्श्वनाथ भगवान के निर्वाणोत्सव पर साता व सरल परिणामो के साथ मोक्ष सप्तमी का निर्जल उपवास निर्विघ्न सम्पन्न किया जो कि धार्मिक सुसंस्कारों का ही परिणाम है । अल्प आयु में कठिन निर्जला उपवास की तप साधना करने वाली कु.जीविशा व कु.फलक का सम्मान करते हुए जैन समाज हरदा के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

इस अवसर पर महिला परिषद की अध्यक्षा साधना राजीव कटनेरा ने बिटिया जीविशा का बहुमान करते हुए कहा कि बच्चे अपने परिवार को देखकर संस्कार अपनाते है। बड़जात्या परिवार हरदा तथा काला परिवार इंदौर हमारे समाज के धार्मिक संस्कार संपन्न परिवार है। मात्र 3 वर्ष की बच्ची द्वारा निर्जला उपवास करना धार्मिक संस्कारों और परिवार पर गुरू महाराजों के आशीर्वाद का परिणाम है। हम बिटिया जीविशा का सम्मान कर स्वयं गौरवान्वित हो रहे है।

उल्लेखनीय है कि बिटिया जीविशा के द्वारा किए गए इस निर्जला उपवास को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया ने अपने रिकॉर्ड में शामिल करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में इतने लंबे समय तक उपवास करने का अन्य कोई रिकॉर्ड नहीं है।


इस अवसर पर जैन समाज हरदा के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र अजमेरा, अशोक बड़जात्या, राजीव कटनेरा, अध्यक्ष सुरेंद्र कटनेरा तथा प्रदीप अजमेरा, संजय बजाज, राहुल गंगवाल, संजय पाटनी, राजीव रपरिया, आकाश लहरी, अभिषेक बड़जात्या, विनोद अजमेरा आदि उपस्थित थे । महिला परिषद से साधना राजीव कटनेरा, संध्या बजाज, ऋतु अजमेरा, साधना सुरेन्द्र कटनेरा, रागिनी बड़जात्या, शैफाली कटनेरा एवं वैश्य समाज महिला ईकाई की संभागाध्यक्ष श्रीमती माया सिंहल उपस्थित थी। सभी वक्ताओं ने बाल्यकाल में सृजित आत्मबल के साथ दोनों बेटियों के सुंदर व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई व शुभकामनाए दी । इस अवसर पर जैन समाज ओर महिला परिषद द्वारा बच्चो में धार्मिक संस्कारो का बीजारोपण करने वाले बड़जात्या परिवार के  अशोक - उषा बड़जात्या, सरोज बड़जात्या, सुशील - साधना बड़जात्या, राजकुमार - राखी बड़जात्या व उपवास करने वाली बेटियों के माता पिता जयेश – आयुषी व वरुण – स्वीटी काला का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक बड़जात्या द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं