Breaking News

अन्न उत्सव दिवस पर विशेष : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ‘‘अन्न उत्सव’’ कल 7 जुलाई को होगा आयोजित

अन्न उत्सव दिवस पर विशेष : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ‘‘अन्न उत्सव’’ कल 7 जुलाई को होगा आयोजित

सांसद श्री उईके होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिले के जनप्रतिनिधि विभिन्न उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रदेश में 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रातः 11ः20 को वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रत्येक दुकान पर प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जायेगा। प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जाये। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्राम भुवनखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र के विधायक श्री संजय शाह टिमरनी शहर की उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल हनीफाबाद की उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा हरदा शहर के वार्ड 16 व 18 की उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह दिया जायेगा, जिसमें 4 किलो गेहूँ व 1 किलो चावल शामिल रहेगा। जिले के 74963 परिवारों के 341999 सदस्य इस योजना से लाभान्वित होंगे। जिले में कुल 260 उचित मूल्य की दुकानें कार्यरत है। सभी दुकानों पर एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 10 किलो क्षमता के थैलों में राशन वितरण किया जाएगा। 


कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन के प्रसारण के लिये उचित मूल्य की दुकानों पर टीवी या लेपटॉप व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की जाए ताकि ग्रामीणजन इस संबोधन को सुन सके। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि 7 अगस्त के अन्न उत्सव कार्यक्रम में दुकान स्तरीय सतर्कता समिति तथा ग्राम स्तरीय क्राइसेस मेनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों को भी बुलाया जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रातरू 9 बजे से ग्राम में प्रभातफेरी निकालकर हितग्राहियों को कार्यकम स्थल पर आमंत्रित किया जाए। उन्होने बताया कि उचित मूल्य दुकान से संबद्ध अन्य ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जाए तथा उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम में आये हितग्राहियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाए। उन्होने निर्देश दिये हैं कि 7 अगस्त के कार्यक्रम के दुकानवार फोटो व वीडियो सीएम इवेन्ट पोर्टल पर अपलोड किये जाये।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रदेश के किसी एक आयोजन स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। उत्सव में सम्मिलित सभी महानुभावों के स्वागत हेतु उदबोधन सहकारिता, लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा किया जायेगा। अभियान हेतु बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हितग्राहियों से सीधा संवाद (ऑनलाईन) भी किया जायेगा।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन के बाद खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा। स्थानीय स्तर पर थैली में राशन वितरण संबंधी कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा एक उदबोधन का वाचन किया जाएगा।    

‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ गरीबों के लिये है वरदान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप कोरोना काल में हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान दस किलो की क्षमता वाली थैली में सबको भोजन, पर्याप्त पोषण की कल्पना के साथ राशन वितरित किया जाएगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान 7 अगस्त को आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश की 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से निरूशुल्क राशन वितरित कर रही है। इस योजना का लाभ प्रदेश के बाहर रहने वाले पात्र हितग्राही भी ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम  के माध्यम से कोरोना महामारी में आर्थिक रूप से टूट चुके लोगों को निरूशुल्क राशन वितरित करवाकर उन्हें खाद्यन्न सुरक्षा प्रदान की है। यह नागरिकों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकार की संवेदनशीलता का एक अच्छा उदाहरण है। सरकार ने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराई है।

प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे। प्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल 2020 से अभी तक लगभग 45 लाख नये हितग्राहियों को निरूशुल्क राशन के लिए पात्रता पर्ची जारी की गई है। वर्ष 2014 से प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विशेष प्रयासों से बैगा, भारिया, सहरिया जैसे पिछड़े वर्ग के हितग्राहियों को प्राथमिकता से खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। कोई भी पात्र हितग्राही बचा न रहे, इसके लिए 28 श्रेणियाँ बनाकर हितग्राहियों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया गया। प्राथमिकता परिवारों में ट्रांसजेंडर व्यक्ति को भी शामिल किया गया। वन नेशन- वन राशन कार्ड योजना से प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कहीं भी और किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राही राशन प्राप्त कर सकता है।

बम्पर गेहूं उपार्जन से प्रदेश में खाद्यान्न की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश के संपन्न राज्यों की श्रेणी में आता है। पिछले साल प्रथम स्थान पर रहने के बाद पंजाब के बाद मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। पोर्टेबिलिटी के माध्यम से प्रदेश के 4 लाख परिवारो को राशन वितरण किया गया है। इसके अलावा नॉमिनी के माध्यम से 50 हजार परिवारों द्वारा राशन प्राप्त किया गया। लगभग 24 हजार 500 उचित मूल्य दुकानों से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन वितरित किया गया। राशन वितरण में पारदर्शिता के चलते शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राही की सूची प्रदर्शित लगवाई गई जिससे खाद्यान्न वितरण की स्थिति हितग्राहियों के सामने स्पष्ट हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं