Breaking News

अन्नोंत्सव से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण, सनावद के ढकलगांव की राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण

जनता के साथ अन्याय करने की कोई कोशिश भी ना करें, ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा : कमल पटेल

अन्नोंत्सव से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण, सनावद के ढकलगांव की राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण

लोकमतचक्र.कॉम।

खरगोन/ सनावद : आज प्रदेश भर में मनाया जा रहा है अन्नोंत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखने और अनाज की गुणवत्ता की जांच करने कृषि मंत्री कमल पटेल सनावद के ढकलगांव की राशन दुकान पर अचानक पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के साथ अन्याय करने की कोई कोशिश भी ना करें, ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। 


गौरतलब है कि आज 7 अगस्त कृषि मंत्री कमल पटेल  खरगोन जिले के प्रवास पर है और कल ही मंत्री कमल पटेल ने खरगोन और छिंदवाड़ा जिले की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली थी और अन्नोंत्सव में बांटे जाने वाले अनाज की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की हिदायत भी  दी थी। वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान छिंदवाड़ा जिले के एक पत्रकार ने कृषि मंत्री कमल पटेल को वितरण किये जाने वाले अनाज की गुणवत्ता के बारे में सवाल पूछा था जिसके बाद कृषि मंत्री ने तुरंत खरगोन और छिंदवाड़ा दोनो ही जिले के कलेक्टरों को , वरिष्ठ अधिकारियों को अनाज की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज 7 अगस्त को कृषि मंत्री कमल पटेल ने सनावद के ढ़कल गांव की उचित मूल्य राशन दुकान का औचक  निरीक्षण कर सबको अचंभित कर दिया । इस अवसर स्थानीय विधायक ,वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। कृषि मंत्री ने स्वयं वितरण किये जाने वाले थैले की जांच की और व्यवस्था का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं