जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी : कृषि मंत्री कमल पटेल
जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी : कृषि मंत्री कमल पटेल
प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने पत्रकारों से की चर्चा
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल/छिंदवाड़ा : प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 7 अगस्त 2021 का दिन ऐतिहासिक होगा, जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले के सभी पात्र परिवारों को नियमित राशन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत थैले में अतिरिक्त मुफ्त राशन गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से दिया जायेगा। इससे कोरोना काल में प्रभावित हुए इन सभी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप भोजन भी, जीवन भी और सम्मान भी मिलेगा।
7 अगस्त को आयोजित इस निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के दिन जिले की 811 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के कुल 51775 परिवारों को थैले में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा, इस तरह अगस्त माह में जिले के कुल 361105 परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे और उन्हें दिवाली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त निःशुल्क राशन वितरण का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मीडिया के सभी साथी भी शामिल हों और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएं। प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के पत्रकारों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत 7 अगस्त की आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह व सहायक संचालक जनसंपर्क और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री पटेल ने बताया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का राशन वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रत्येक दुकान पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम से जुड़ी पत्रकार साथियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया और सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
कोई टिप्पणी नहीं