Breaking News

आज का दिन किसानों के लिए ऐतिहासिक : कृषि मंत्री कमल पटेल

आज का दिन किसानों के लिए ऐतिहासिक : कृषि मंत्री कमल पटेल


प्रदेश के 81 लाख 18 हज़ार किसानों के खाते में 1 हज़ार  623 करोड़ रुपये की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में हुई जमा

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सम्माननिधि के अंतरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबा कर किसानों के खाते में नौंवी किश्त 19 हज़ार 5 सौ करोड़ रुपये अंतरण किए।

श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मैं प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आज का दिन किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन है। माननीय मोदी ने किसानों को सम्मान स्वरूप किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की जो कि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

ज्ञातव्य हो कि अभी तक किसान सम्मान निधि के रूप में 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जा चुके है। आगे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के प्रगतिशील किसानों से सीधी बात की। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻


कोई टिप्पणी नहीं