Breaking News

कराटे खिलाड़ियों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कराटे खिलाड़ियों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान


लोकमतचक्र.कॉम

टिमरनी/बालागांव : ग्राम बालागांव में कराटे खिलाड़ियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। महावारी कोरोना वायरस जो कि अभी गया नहीं है पूरे विश्व में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वही पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, नर्स, शासकीय कर्मचारी सभी अपना सहयोग दे रहे हैं, कुछ योद्धाओं ने तो अपने कर्तव्य का पालन करते-करते इस युद्ध में जान तक निछावर कर दी। कराटे कोच जिज्ञासा ओनकर ने कोरोना योद्धाओं सम्मान में दो  लाइन लिखी है कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं। सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं। इनके हौसलों से ही जीतेंगे, कोरोना की ये भीषण जंग, इन कोरोना योद्धाओं को हम, दिल से करते हैं नमन। 

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में डॉक्टर संतोष गौर, हंसा शर्मा, आशा अंकिता भलावी,शीला घागरे  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,माया पालीवाल, यशोदा गन्रोरे,राजंती ओनकर,कान्ति पाल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र बालागांव में आम जाम के फलदार पौधे लगाकर पौधा रोपण  किया गया एंव सुरक्षा का संकल्प लिया रोज पानी देने की जिम्मेदारी ली गई इस मौके पर जिज्ञासा ओनकर रविंद्र मल्हारे विजय काजवे माधुरी ओनकर खुशी विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं