Breaking News

संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन हुई व्याख्यानमाला वैदिकविद्यापीठम् में

संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन हुई व्याख्यानमाला वैदिकविद्यापीठम् में 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के ग्राम चिचोट-छीपानेर में स्थित वैदिकविद्यापीठम् में दिनांक 19 से 25 अगस्त तक चल रहे, संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही समापन समारोह में दो दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

व्याख्यानमाला में सभी मुख्यातिथियों एवं मुख्यवक्ताओं ने संस्कृत भाषा में चर्चा करते हुये, व्याख्यान प्रस्तुत किया । विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत भाषा है, जिसे जन-जन भाषा बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि भारत ऋषि-मुनियों की पवित्र तपोभूमि है । इसी के अन्तर्गत स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यानमाला में प्रथम दिवस पर मुख्यवक्ता-प्रो. विरुपाक्ष वि जड्डीपाल सचिव महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन ‌। मुख्यवक्ता- प्रो. रमेशकुमार पाण्डेय कुलपति एल. वि. एस. केन्द्रीय विश्वविधालय नई दिल्ली । कार्यक्रम की अध्यक्षता- श्री मनीष कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक हरदा की उपस्थिति में हुआ ।

आज द्वितीय दिवस पर संस्कृत सप्ताह के समापन अवसर पर प्रातः 9:15 से आनलाईन एकत्रीकरण एवं संस्कृत गीत को डॉ. गोविंद माहेश्वरी, ध्येयमंत्र को संदीप ओझा, प्रस्तावना को गजेंद्र गौतम, अतिथियों का परिचय एवं स्वागत श्री रामवीर व्यास और आभार प्रकट गगन देवड़ा ने किया ।

वहीं मुख्य अतिथि में डॉ. दीपिका गुप्ता, भोपाल, डॉ. जितेंद्र जामदार, जबलपुर मुख्यवक्ता श्री चमूकृष्ण शास्त्री, नई दिल्ली तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विवेक भुस्कुटे द्वारा की गई ।मुख्यवक्ता शास्त्री जी ने कहा कि जिस प्रकार यह संस्कृत सप्ताहना रहे है, उसी प्रकार वेद सप्ताह भी मनाया जा सकता है क्या ? कार्यक्रम के अन्त में कल्याण मंत्र गगन देवडा द्वारा किया गया ।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं