Breaking News

भारी बारिश के चलते ग्वालियर-गुना के बीच रेल यातायात पूरी तरह बंद, इंदौर इंटरसिटी कैंसिल

भारी बारिश के चलते ग्वालियर-गुना के बीच रेल यातायात पूरी तरह बंद, इंदौर इंटरसिटी कैंसिल

लोकमतचक्र.कॉम।

ग्वालियर : भारी बारिश के चलते ग्वालियर-गुना के बीच रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। रेलवे पटरियों पर पानी भरा हुआ है। इसके चलते इंदौर इंटरसिटी कैंसिल कर दी गई है।मोहना और शिवपुरी के बीच रेलवे ट्रैक पर अत्यधिक बरसात का पानी आने के चलते सोमवार को ग्वालियर से चलकर इंदौर जाने वाली इंटरसिटी (01126) मंगलवार सुबह तक मोहना और शिवपुरी के बीच फंसी रही, सुबह ट्रैन को टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं, मंगलवार 03 अगस्त को रतलाम-ग्वालियर इंटरसिटी (02125) को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को ट्रेन ग्वालियर नहीं आएगी। मंगलवार को  इंदौर, उज्जैन, व्यावरा, गुना, शिवपुरी के रास्ते ग्वालियर आने वाली इंटरसिटी को गुना से डायवर्ट कर ललितपुर, झांसी के रास्ते ग्वालियर लाया गया। वहीं, ग्वालियर से भोपाल जाने वाली इंटरसिटी को शिवपुरी से भोपाल के बीच चलाया गया। ट्रेन ग्वालियर से शिवपुरी के बीच निरस्त कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं