Breaking News

शिवराज के कृषि मंत्री कमल पटेल का मानवीय रूप आया सामने

शिवराज के कृषि मंत्री कमल पटेल का मानवीय रूप आया सामने

कृषि मंत्री ने उपलब्ध करवाया दो साल की बेटी को इलाज, बिटिया के अस्पताल में भर्ती होने तक मोबाइल पर लेते रहे जानकारी


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। बात जब बेटियों की हो तो  कृषि मंत्री कमल पटेल खुले हाथों से मदद को तैयार रहते है। ग्राम रूपी पटेरिया जिला हरदा के उमेश गौर की दो साल की बेटी रिया  के सिर में एक ऐसी बीमारी हो गई जिसके कारण सिर में  एक ट्यूमर हो गया । डॉक्टरों ने इसके इलाज में 2 लाख रुपये का खर्च बताया जिसके चलते रिया के माता पिता चिंता में पड़ गए । 

आज उनकी बात कृषि मंत्री कमल पटेल से हुई जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत ही वीडियो कॉल कर बेटी रिया का हाल जाना और फौरन जिला चिकित्सालय हरदा में रिया को भर्ती करवाया और वहां से एम्बुलेंस द्वारा भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर करवाया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने रिया के पिता से  विडियो कॉल पर बात करते हुए बेटी का निःशुल्क इलाज का भरोसा दिलाया और भोपाल आते ही संपर्क करने को कहा साथ ही रिया के पिता का फोन नंबर नोट किया। रिया के पिता उमेश गौर ने मंत्री कमल पटेल की इस सहायता के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि अब बहुत बड़ी चिंता से मुक्त हो गए है कृषि मंत्री कमल पटेल जी का ह्रदय से आभार।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं