Breaking News

अधिकारी कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेट किये जायें

अधिकारी कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेट किये जायें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने दिये अधिकारियों को निर्देश


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों का अनिवार्यतः आई.एफ.एम.आई.एस. अंतर्गत इएसएस प्रोफाईल अपडेशन कराएं ताकि सेवानिवृत्ति, आकस्मिक मृत्यु एवं मेडिकल बिलों के भुगतान के प्रकरणों में शासकीय सेवक के स्वत्वों का भुगतान आसानी से किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों एवं स्वयं की इएसएस प्रोफाईल अपडेट कर प्रोफाइल अपडेट का प्रमाण-पत्र शासकीय सेवकों की संख्या सहित इस कार्यालय को 20 अगस्त 2021 तक अवगत करावें।

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि इएसएस प्रोफाईल अपडेशन के लिये एम्प्लाई चेंज प्रोफाईल में फोटोग्राफ व सिग्नेचर 12 केबी साईज की एवं जेपीइजी फार्मेट में अटैच कर अपलोड करना होगा तथा डेट ऑफ बर्थ, डेट ऑफ जॉइनिंग तथा डेट ऑफ रिटायरमेन्ट को सत्यापित करना होगा। उन्होने बताया कि चेंज एड्रेस डिटेल में वर्तमान एवं स्थाई पता अपडेट करें एवं कोई एक डॉक्यूमेंट 2 एमबी के साइज में अटैच करें, फेमिली डिटेल्स में परिवार के सदस्यों की जन्मतिथि एवं अजीवित होने की स्थिति में मृत्यु दिनांक अवश्य डालें। महिला शासकीय सेवकों को उनके पति एवं बच्चों की डिटेल पोस्ट करना होगी, अविवाहित होने की स्थिति में माता-पिता की डिटेल तथा पुरूष शासकीय सेवक माता-पिता, पत्नि एवं बच्चों की डिटेल अपडेट करना होगी। नॉमिनी डिटेल में फेमिली डिटेल में से ही सदस्यों को सिलेक्ट करें तथा जीआईएस, जीपीएफ, ग्रेज्युटी तथा एनपीएस का चयनित करें। मिसलेनियस डिटेल में आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान चिन्ह आदि अपडेट करना होगी।


कोई टिप्पणी नहीं