Breaking News

ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में ही करेंगे : कृषि मंत्री श्री पटेल

ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में ही करेंगे : कृषि मंत्री श्री पटेल

हरदा मण्डी को सर्व सुविधा युक्त और प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कृषि उपज मण्डी बनायेंगे

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों को कृषि उपज मंडियों में हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये सरकार कृत संकल्पित है। यह बात कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में बेहतर मूल्य मिले और वहीं पर सभी सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि हरदा के साथ-साथ टिमरनी एवं खिरकिया मण्डी में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वहां के किसानों को भी असुविधा से मुक्ति मिले। 


उन्होने कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ तीन-तीन पंचायतों के समूह स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निराकरण किया जाएगा। अब समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिये ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि जिला प्रशासन खुद चलकर ग्रामीणों तक जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं