Breaking News

आदिवासियों के वन भूमि पट्टे के लिए कृषिमंत्री कमल पटेल ने हरदा कलेक्टर को लिखा पत्र, न्याय का दिलाया भरोसा

आदिवासियों के वन भूमि पट्टे के लिए कृषिमंत्री कमल पटेल ने हरदा कलेक्टर को लिखा पत्र, न्याय का दिलाया भरोसा

हरदा कलेक्टर को फोन पर दिए निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/टिमरनी । आज कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर हरदा जिले की रहटगांव तहसील के आदिवासी, ग्राम मालेगांव से मिलने पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। दरअसल सुखदेव, सरदलाल एवम गुरुदेव रहटगांव तहसील के वन ग्राम की वन भूमि में अपने पूर्वजों के समय से काबिज है । आदिवासी समाज के पतिराम गोंड के इन पुत्रो को वन अमले द्वार इस भूमि से बेदखल करने का प्रयास किया किया जा रहा है।

ज्ञातव्य  हो कि मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान द्वार इस संबंध में वन भूमि पर सास्वत पट्टे दिए जाने का आदेश भी दिया गया था। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता को फोन कर  पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए और इस संबंध में एक पत्र भी कलेक्टर को लिखा जिसमे व्यक्तिवार वन भूमि के पट्टे की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए।।  👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं