Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन की साइकिल रैली सम्पन्न

आजादी के अमृत महोत्सव पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन की साइकिल रैली सम्पन्न


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर कल 14 अगस्त को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन के द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया । रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण कोरोनावायरस था विषयों को विशेष महत्व के साथ स्कूली बच्चों जिला प्रशासन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पालन किया। पुलिस प्रशासन की पूरी टीम द्वारा नारों के साथ छीपाबड़ रोड बाईपास चौराहे से तिवारी चौक चाणक चौराहे होते हुए घंटा घर पर महात्मा गांधी जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल को माल्यार्पण कर समापन किया गया।       

          कलेक्टर श्री संजय गुप्ता  एवं एसपी श्री मनीष अग्रवाल  ने आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर शहीदों को पुण्य स्मरण करते हुए सभी को प्रतिज्ञा दिलाई कि मैं अपने परिवार और समाज में बेटियों के संरक्षण उन्हें शिक्षित करने के लिए समाज को जागरूक करूंगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा । नागरिकों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रदूषण कम करने एवं पेड़ पौधों के संरक्षण की भी शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।  

यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉक्टर सुप्रिती यादव विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा हरदा विकासखंड समन्वयक अनुपम भरद्वाज टिमरनी विकासखंड समन्वयक श्रीमती विनीता सहा खिरकिया जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीएस रघुवंशी एनएसएस प्रभारी नेहरू युवा केंद्र नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर होमगार्ड एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।  इस दौरान हरदा सिविल लाइन थाना प्रभारी हरदा थाना प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सुश्री वर्षा गौर के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया गया सभी विभागों के सहयोग से इस यात्रा को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं