भारतीय संस्कृति ही विश्व मे शांति स्थापित कर सकती है : कृषि मंत्री कमल पटेल
भारतीय संस्कृति ही विश्व मे शांति स्थापित कर सकती है : कृषि मंत्री कमल पटेल
अफगानिस्तान की घटना के संदर्भ में दिया बयान ...
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : भारतीय संस्कृति ही विश्व मे शांति स्थापित कर सकती है उक्त उद्गार प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अफगानिस्तान की घटना के संदर्भ में देतेे हुुुए कहा कि बच्चों और महिलाओं को गोली मारने वाले ये कैसे लोग है। उन्होंने कहा कि तालिबान दुनिया की शांति के लिए खतरा है।
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के ग्रामीण क्षेत्रो में आज सघन जनसम्पर्क किया । इसकी शुरुआत उन्होंने नीम गांव के प्रसिद्ध जम्भेश्वर भगवान के दर्शन के साथ की। इसके बाद कार्यकर्ताओ और लोगों से मिलते हुए करणपुरा के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर पहुँचे। महंत सुरेंद्र गिरी महाराज की समाधि पर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात राधाकृष्ण मंदिर में भगवान शिव , राधाकृष्ण और दुर्गा देवी की पूजा आराधना की।
अपने उदबोधन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आपकी समस्याओं का हल आपके घर प्रारम्भ करेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने करण पूरा ग्राम के निवासियों से अपील की कि 1 रुपया महीना जमा करने से आपको 2 लाख रुपये का बीमा मिल सकता है इस लिए इस योजना का लाभ उठाएं। सभी ग्रामवासियों को हर प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। करणपुरा में गौशाला के स्थान पर गो अभ्यारण्य भी बनेगा। ताकि रोड पर कोई गाय न दिखे। ग्राम में लोगो को रोजगार मिले इस लिए गो आधारित यद्योग भी विकसित करेंगे। महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन भी करनपूरा में बनाया जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने 11 कन्याओं के पैर पूजे और आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं