Breaking News

प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के प्रस्ताव मांगे सरकार ने

प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के प्रस्ताव मांगे सरकार ने

जहां एक शिक्षक या एक भी नहीं है वहां, निर्देश जारी...।

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला शिक्षा अधिकारियों और परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिया है कि प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजें। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कहा गया है कि जिन विद्यालयों में शून्य शिक्षक हैं या सिर्फ एक शिक्षक पदस्थ है उन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 14 अगस्त तक प्रस्ताव भेजें। संचालक के अनुसार कोरोना के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की तरह बंद है परंतु नामांकन पाठ्य पुस्तक वितरण उत्तराधिकारी किए जा रहे हैं इसके लिए अतिथि शिक्षकों की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं