Breaking News

सोशल मीडिया पर वायरल सब्जी विक्रेता के द्वारा गंदे गड्ढे के पानी से सब्जी धोने के विडीयों पर प्रशासन ने की कार्यवाही, मौके पर पहुंच नष्ट करवाई सब्जी

सोशल मीडिया पर वायरल सब्जी विक्रेता के द्वारा गंदे गड्ढे के पानी से सब्जी धोने के विडीयों पर प्रशासन ने की कार्यवाही, मौके पर पहुंच नष्ट करवाई सब्जी


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान राजस्थान मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया, तथा गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु रसगुल्ला का एक नमूना जाँच हेतु लिया गया, जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा । इसके अलावा साईं मंदिर के पास, इंदौर रोड हरदा के पास स्थित सब्जी विक्रेता द्वारा नाली में सब्जी धोने की शिकायत प्राप्त होने पर, नगर पालिका अमला और रसायन योग्यता धारी शिक्षक के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेता  सत्यनारायण चौहान और उसकी पत्नी द्वारा बिजली के पोल के पास बने गड्ढे में सब्जी धोना स्वीकार किया गया, अमले द्वारा सब्जी का विनष्टीकरण कराया गया। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आनन्द अग्रवाल, नगर पालिका से अर्जुन सिंह उपस्थित थे ।

ये विडीयों हुआ था वायरल -


कोई टिप्पणी नहीं