Breaking News

सभी लोग कोविड वेक्सीनेशन अवश्य करवाएं, यह पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है : श्री सिलावट

सभी लोग कोविड वेक्सीनेशन अवश्य करवाएं, यह पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है : श्री सिलावट


प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नागरिकों से की अपील

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/ कोविड वेक्सीन, कोरोना महामारी के विरूद्ध  रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के मामले में काफी हद तक  कारगर साबित हो रहा है। अभी तक यह अनुभव किया गया है कि वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लग जाने से व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की संभावना लगभग 93 प्रतिशत तक कम हो जाती है। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने और  मरीजों की मृत्यु की संभावना भी लगभग नगण्य हो जाती है। प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये प्रदेश सरकार लक्षित समूह को वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने के लिए कटिबद्ध है। वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 25 एवं 26 अगस्त को दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। 

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के  सभी नागरिक इस महा अभियान में टीकाकरण अवश्य करवा लें।  उन्होंने कहा है कि हरदा जिले में 82 प्रतिशत से अधिक लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। शेष लोग भी अपना टीकाकरण करवा लें तो कोविड संक्रमण से होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं