Breaking News

राशि आहरण के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाले सरपंच सचिवों से होगी वसूली

राशि आहरण के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाले सरपंच सचिवों से होगी वसूली


समय सीमा में राशि जमा न कराने पर भेजा जाएगा जेल 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्यो के लिये पंचायतों को राशि जारी की जाती है। इस राशि का आहरण करने के बावजूद काफी समय तक निर्माण कार्य पूर्ण न करने के मामलों में संबंधित सरपंच व पंचायत सचिव के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत राशि वसूली के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि इन पंचायत सचिव व सरपंचों को आदेशित किया गया है कि यदि वे 15 दिवस में राशि जमा नहीं करेंगे तो उन्हें सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि कुल 9 मामलों में जिन पंचायतों के तत्कालीन सचिव व पूर्व सरपंचों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, उनमें ग्राम पंचायत खमलाय के पूर्व सरपंच श्री महेश बघेल व तत्कालीन सचिव श्री उमेश साकल्ले, ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द के पूर्व सरपंच श्रीमती दुलारीबाई व तत्कालीन सचिव श्री सायसिंह, ग्राम पंचायत सावलखेड़ा के पूर्व सरपंच श्री श्यामसिंह व तत्कालीन सचिव श्री रामजी पाटिल, ग्राम पंचायत पटाल्दा के पूर्व सरपंच श्रीमती दुर्गाबाई व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे, ग्राम पंचायत सांवरी के पूर्व सरपंच श्री परसराम कलमे व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे, ग्राम पंचायत पटाल्दा के पूर्व सरपंच श्रीमती इंदरबाई व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे, ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द के पूर्व सरपंच श्रीमती दुलारीबाई व तत्कालीन सचिव श्री सायसिंह, ग्राम पंचायत हसनपुरा के पूर्व सरपंच श्रीमती पीलूबाई व तत्कालीन सचिव श्री तुलसीराम माणिक शामिल है।

इतनी राशि की होगी वसूली

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खमलाय के पूर्व सरपंच श्री महेश बघेल व तत्कालीन सचिव श्री उमेश साकल्ले ने प्राथमिक शाला की बाउण्ड्रीवाल के लिये 160650 रूपये आहरित किये थे, जिसमें से कार्य अधूरा होने के कारण 82381 रूपये की वसूली की जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द के पूर्व सरपंच श्रीमती दुलारीबाई व तत्कालीन सचिव श्री सायसिंह ने माध्यमिक शाला कोथमी में भवन निर्माण के लिये 644100 रूपये आहरित किये थे, जिसमें से कार्य अधूरा होने के कारण 383300 रूपये की वसूली की जाना है। ग्राम पंचायत सावलखेड़ा के पूर्व सरपंच श्री श्यामसिंह व तत्कालीन सचिव श्री रामजी पाटिल ने वर्ष 2010-11 में प्राथमिक शाला सांवलखेड़ा भवन के लिये राशि आहरित की थी, इनसे 398168 रूपये वसूल किये जाने है। ग्राम पंचायत पटाल्दा के पूर्व सरपंच श्रीमती दुर्गाबाई व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे ने स्कूल के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये राशि आहरित की थी, जिसमें से 383410 रूपये की वसूली की जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत सांवरी के पूर्व सरपंच श्री परसराम कलमे व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे ने राशि आहरित की थी, इनसे 383410 रूपये वसूल किये जाने है। ग्राम पंचायत पटाल्दा के पूर्व सरपंच श्रीमती इंदरबाई व तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र धुर्वे ने राशि आहरित की थी, इनसे 383410 रूपये वसूल किये जाने है। ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द के पूर्व सरपंच श्रीमती दुलारीबाई व तत्कालीन सचिव श्री सायसिंह ने राशि आहरित की थी, इनसे 379005 रूपये वसूल किये जाने है। ग्राम पंचायत हसनपुरा के पूर्व सरपंच श्रीमती पीलूबाई व तत्कालीन सचिव श्री तुलसीराम माणिक ने राशि आहरित की थी, इनसे 398168 रूपये वसूल किये जाने है। 

कोई टिप्पणी नहीं