Breaking News

यातायात पुलिस हरदा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहनों पर लगाई गई रेडियम पट्टियाँ

यातायात पुलिस हरदा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहनों पर लगाई गई रेडियम पट्टियाँ

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा  मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा  गजेंद्र सिंह  के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ द्वारा कृषि उपज मंडी हरदा में लगभग 80 वाहनों ट्रैक्टर -ट्रॉली, पिक-अप, लोडिंग ऑटो , आदि के पीछे रात्रि में विजन हेतु रेडियम पट्टियां लगाई गईं । व 21 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7750 रू. का समन शुल्क वसूला गया है जिसमें- बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले , तीन सवारी , मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, एवं बड़े वाहनों में प्रेशर हार्न ,एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई ।

इसके साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु प्रतिदिन तीन बार बाजार क्षेत्र में सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया जा रहा है । संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी , सोबरन पटेल , प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा , अमर, उमेश, आर. अभिषेक साध , होशियार एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं