Breaking News

कृषि वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर कृषि तकनीकी का विकास करें - कृषि मंत्री कमल पटेल

कृषि वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर कृषि तकनीकी का विकास करें - कृषि मंत्री कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के 13 वे स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअली सम्मिलित हुए

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा है कि भविष्य की ज्वलंत समस्या जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए  कृषि वैज्ञानिक कृषि तकनीकी का विकास करें उन्होंने ऐसे विकास मॉडल बनाने पर जोर दिया जैसा इजराइल ने कम संसाधनों में अधिक गुणवत्तापूर्ण  उत्पादन कर सफलता अर्जित की जा सके। इस लक्ष्य के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार एक जिला एक उत्पाद के तहत, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों का विकास ग्रामीण क्षेत्रो में कर रही है इससे हमारे किसानों की आय बढ़ेगी वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे एवं गांवों में रोजगार की समस्या खत्म हो सकेगी।


कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि वैज्ञानिकों एवम कृषि छात्रों से आवाहन किया कि वे ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें जिससे हर खेत मे पानी और हर हाथ को काम मिल सके । इस अवसर पर कुल सचिव डी एल कोरी, मध्यप्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, डी एच रानाडे, निदेशक अनुसंधान एम पी जैन एवं वरिष्ठ  वैज्ञानिक उपस्थित थे। 👉🏻  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं