Breaking News

बाजनिया के श्री पालीवाल ने आंगनवाड़ी में सोलर पैनल के लिये दिया दान

बाजनिया के श्री पालीवाल ने आंगनवाड़ी में सोलर पैनल के लिये दिया दान


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में ग्राम बाजनिया श्री सुदीप पालीवाल आंगनवाड़ी केंद्र बाज़निया में सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 7613 रुपए की राशि अपनी ताई गंगाबाई पालीवाल की स्मृति मे अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम को दान की। इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, श्री के एल उरया ज़िला योजना अधिकारी, सुश्री प्रीति साहू सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास भी उपस्थित रहे। आंगनवाड़ियों में सौर पैनल के लिए चलाए जा रहे महाभियान से प्रेरित हो कर आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। उन्होने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं , और उसी भगवान की खुशी के लिए मेरा यह दान समर्पित है । इस प्रकार जिले की आंगनवाड़ियों को सौर प्रकाश से रोशन करने हेतु एक सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है ।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को सौर ऊर्जा से रोशन करने में लगा हुआ है, इस अभियान में अब आम हरदा वासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ीयों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान , जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी , शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं , लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके।  अभियान के तहत अभी तक 280 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं और संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं