Breaking News

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई रूपाली टाले गुर्जर की कला, कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया सम्मानित

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई रूपाली टाले गुर्जर की कला, कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया सम्मानित

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : हरदा निवासी कुकरावड़ गांव की बेटी रूपाली टाले ने रुद्राक्ष से ध्यान मुद्रा में लीन आदियोगी शिव का पोर्ट्रेट तैयार किया है जो की 12 वर्ग फीट में 5,501 छोटे बड़े रुद्राक्ष से तैयार किया है। खास बात यह है कि रूपाली की इस अद्भुत कला को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपनी पुस्तक में स्थान दिया है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा सुश्री रूपाली को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रूपाली के पिता जी श्री कमलेश ताले, माताजी श्रीमती छाया ताले, सतीश गुर्जर, यज्ञिनी गुर्जर व रितिका पथोरिया मौजूद थे। 


‘‘पहले भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है अपना नाम’’

उल्लेखनीय है कि गत 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष में सतीश गुर्जर व उनकी टीम द्वारा अनाज से बनाए गए विश्व रिकॉर्ड अपनी सहभागिता दी थी। 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की 8,000 वर्ग फीट में बनी कलाकृति को विश्व की सबसे बड़ी अनाज से बनी कलाकृति का दर्जा प्राप्त है।


कोई टिप्पणी नहीं