Breaking News

कर्मचारियों के अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने पर जताई नाराजगी, अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी : CM

कर्मचारियों के अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने पर जताई नाराजगी, अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी : CM

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के दायरे में लाया जाएगा। ऐसे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन हीनता की परिधि में आने वाला कोई भी आंदोलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन पर अनुशासनहीनता संबंधी कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कहा कि कर्मचारियों में अनुशासन होना चाहिए।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में सीएम चौहान ने बातें कही हैं। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डायल 100 की सेवाएं वर्ष 2021 से 2027 तक करने के लिए कैबिनेट ने सहमति जताई है।

ज़हरीली शराब पर आजीवन कारावास या मृत्युदंड

कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि जहरीली शराब बेचने वालों को आजन्म कारावास एवं मृत्युदण्ड की सजा दी जा सकेगी। मंत्री मिश्रा ने कहा कि अधिकतम 10 वर्ष की सजा को बढ़ाकर आजीवन कारावास करने पर कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई है। विधानसभा में इसका विधेयक लाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं