Breaking News

रोजगार सहायक के बाद अब सचिवों के प्रभार संभालेंगे PCO और ADEO, पंचायत- ग्रामीण विकास के आदेश

रोजगार सहायक के बाद अब सचिवों के प्रभार संभालेंगे PCO और ADEO, पंचायत- ग्रामीण विकास के आदेश

भोपाल : प्रदेश में पंचायत सचिवों की हड़ताल के चलते प्रभावित हो रहे ग्राम पंचायतों के कामकाज में सुधार के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने धारा 69 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों के दायित्व तय किए हैं। इसको लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि पंचायत समन्वय अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के पद का प्रभार संभालेंगे क्योंकि पंचायत सचिवों के अनुपस्थित रहने के कारण केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तैयार किए जाने वाले ग्राम पंचायत वार सिटीजन चार्टर और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ श्रमिकों के भुगतान पर असर पड़ा है। ग्राम सभा का आयोजन भी आने वाले दिनों में प्रस्तावित है। गौरतलब है कि  इसके पहले मनरेगा कमिश्नर ने ग्राम रोजगार सहायकों के अनुपस्थित रहने के चलते पंचायत समन्वय अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारी को उनके दायित्व सौंपने के आदेश जारी किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं