Breaking News

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में प्रभारी मंत्री के आदेश पर 13 सदस्यों की SIT टीम गठित

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में प्रभारी मंत्री के आदेश पर  13 सदस्यों की SIT टीम गठित 


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। छिदंवाड़ा जिले के बहुचर्चित बौहना खैरी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कल एसपी विवेक अग्रवाल से दूरभाष पर बात कर एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के गठन का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने एसडीओपी प्रीतम सिंह बालेर के नेतृत्व में  13 सदस्यीय SIT का गठन किया है। इस आशय का एक ट्वीट भी प्रभारी मंत्री ने किया है।

होगी सघन जांच - 

एसआईटी के गठन के बाद इस मामले की जांच का दायरा बढ़ जाएगा और इस मामले से जुड़े अन्य दोषियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए इस टीम के पास ज्यादा अधिकार होंगे और इस मामले की जांच को प्रभावित नही किया जा सकेगा। 

प्रभारी मंत्री कमल पटेल  ने दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद एसआईटी का गठन हुआ और अभी तक चार गिरफ्तारियां भी हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगो मे ग्राम पंचायत सचिव राकेश चंदेल, संजय चौरे, पीसीओ सुनील अंधवान और कम्प्यूटर ऑपरेटर रामावतार उर्फ नवीन वर्मा शामिल है। चौरई थाना प्रभारी और  मुख्य विवेचना अधिकारी शशि विश्वकर्मा ने  विस्तार से  जानकारी दी है। सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं