Breaking News

22 कृषि सेवा केन्द्रों के संचालकों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगवाने के लिये कलेक्टर को भेंट किये चैक

22 कृषि सेवा केन्द्रों के संचालकों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगवाने के लिये कलेक्टर को भेंट किये चैक


समाज सेवियों की मदद से आंगनवाड़ियों में लग रही हैं सोलर लाईट

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 8 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगाकर सोलर लाईट व पंखे लगाने का विशेष अभियान हरदा जिले में जारी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी शासकीय भवनों में सौलर पैनल लगाये जाने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 22 कृषि सेवा केन्द्रों के संचालकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगवाने के लिये 7613-7613 रूपये के चैक भेंट किये। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस चन्द्रावत के अलावा गुर्जर कृषि सेवा केन्द्र हरदा, गजानंद कृषि सेवा केन्द्र हरदा, नर्मदा एग्रो सर्विस सेंटर हरदा, ब्यास कृषि सेवा केन्द्र हरदा तथा माँ रेवा कृषि सेवा केन्द्र हरदा, अग्रवाल अभिकरण टिमरनी, पूजा एजेन्सी टिमरनी, समर्थ एग्रो टिमरनी, विकास एग्रो टिमरनी, जय गुरू कान्हा बाबा कृषि सेवा केन्द्र टिमरनी, हिन्द खाद भंडार टिमरनी, अंकित कृषि सेवा केन्द्र टिमरनी, कान्हा बाबा ट्रेडर्स सोडलपुर, मंगलम ट्रेडर्स रहटगांव, पाटिल कृषि सेवा केन्द्र रहटगांव, महेश्वरी सेल्स सिराली, पंकज सोमानी सिराली, किसान कृषि सेवा केन्द्र सिराली, राजपूत एग्रो सिराली, शिवानी कृषि सेवा केन्द्र छीपावड़, श्री कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र छीपावड़ तथा राजेन्द्र कुमार जैन हरदा के संचालकगण मौजूद थे। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी भवनों में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का नवाचार जिले में जारी है। उन्होने बताया कि ज़िले के संपन्न किसान , जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी , शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं , लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके।  श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं। उन्होने बताया कि एक आंगनवाड़ी में सोलर पैनल लगवाने के लिये 7613 रूपये की राशि आवश्यक होती है। 

कोई टिप्पणी नहीं