Breaking News

6 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘‘स्वामित्व योजना’’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

6 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘‘स्वामित्व योजना’’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

हरदा में आयोजित कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 6 अक्टूबर को हरदा में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का हक वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान हरदा में दोपहर 12ः30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। सचिव राजस्व विभाग डॉ. संजय गोयल ने बताया कि हरदा जिले के साथ-साथ डिंडोरी, शहडोल, श्योपुर, सिहोर, विदिशा, सागर, खरगोन, भोपाल, मुरैना, दतिया, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, धार, कटनी, नरसिंहपुर, मण्डला, गुना व राजगढ़ जिलों में भी स्वामित्व योजना संबंधी आबादी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इन ग्रामों में हितग्राहियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अधिकार अभिलेख वितरित किये जायेंगे। इन सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकार अभिलेखों की भौतिक प्रतियों का वितरण किया जाएगा। जिसके लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित होगा। 

हरदा मे आयोजित कार्यक्रम का जनसम्पर्क विभाग के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ, फेसबुक लाईव व वेबकास्ट के माध्यम से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाने के लिये टीवी या लेपटॉप की व्यवस्था करने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को दिये गये है। इस कार्यक्रम की वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents है। इस लिंक के माध्यम से ग्रामीणजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं