Breaking News

संतो के सानिध्य में 8 दिवसीय पयूर्षण पर्व का लाभ लेने खिरकिया के गुरूभक्त पहुँचे इंदौर

संतो के सानिध्य में 8 दिवसीय पयूर्षण पर्व का लाभ लेने खिरकिया के गुरूभक्त पहुँचे इंदौर

लोकमतचक्र.कॉम।

खिरकिया/मसनगांव- इंदौर में विराजित जन जन के संत शासन दीपक श्री विनय मुनिजी म सा, श्रीमधुर मुनिजी म सा एवं श्री प्रमोद मुनिजी म सा आदि ठाणा 3 एवं शासन दीपिका साध्वी श्री कांता श्री जी म सा आदि ठाणा 18  के दर्शन, प्रवचन एवं कुशल सानिध्य में पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व जो 04 सितबंर से 11 सितबंर तक प्रवर्धमान होने जा रहे इन 8 दिवसीय पर्व का लाभ लेने श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया से मधुरमुनिजी म सा से सांसारिक परिजन वीरपिता कमलचंदजी समदड़िया, वीरमाता श्रीमती सुषमाजी समदड़िया, दादी श्रीमती मदन जी मुणोत, श्रीमती मधुबालाजी मेहता एवं चारुवा से नगिनचंद जी कोटेचा तथा सांसारिक भुआजी श्रीमती छाया जी सुराणा फूफाजी श्री ललित जी सुराणा बड़वाह आदि 12 दिन रहकर जिनवाणी का लाभ लेते हुए तप, त्याग में अपनी आत्मा को भावित करेंगे। 


जैन सामाज के समाजसेवी आशीष समदड़िया, सुनील बावने के साथ दिपगॉव कला एवं ग्राम कालधड़ के गुरु भक्तो ने इंदौर पंहुचकर संत समागम का लाभ उठाया। इस अवसर पर  मुनिश्री जी ने कहा कि हमको किसभी क्षेत्र में आगे बढ़ना होता हैं तो जोखिम लेना होता हैं, तभी बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं । ठीक उसी तरह हर प्राणी को धार्मिक क्रियाओं में अग्रणी बनने हेतु रिस्क लेना चाहिए ताकि उसकी साधना निर्मल हो। बडे मा सा विनय मुनिजी  ने कहां पयूर्षण पर्व में सभी गुरू भक्तो को पूरी ऊर्जा के साथ जिनबाणी के साथ साथ तप त्याग धर्म ध्यान से अपनी आत्मा को महा स्नान कराना है। निरन्तरता से ही किसी भी कार्य के उच्चतम तक जाय जा सकता हैं। 👉🏻मसनगांव से अनिल दीपावरे✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं