Breaking News

कोविड टीकाकरण महा अभियान में कल हरदा जिले के 91 स्थानों पर होगा वेक्सीनेशन

कोविड टीकाकरण महा अभियान में कल हरदा जिले के 91 स्थानों पर होगा वेक्सीनेशन


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में 17 सितम्बर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि इस महा अभियान के दौरान जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के उद्देश्य से जिले में कुल 91 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। उन्होने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि अभी तक कोरोना वेक्सीन नहीं लगवाया है, तो 17 सितम्बर को निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर जाकर वेक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि टीका लगवा लिया है तथा कोवैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है या कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है, तो अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वयं को कोविड महामारी से बचावें।

डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा जिले में शुक्रवार को 91 स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। महा अभियान अंतर्गत हरदा शहरी क्षेत्र में 11 स्थानों कृषि उपज मंडी हरदा, फाईल स्कूल हरदा, होलीफेथ कॉलेज हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, गोलापुरा गोसाई मंदिर हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, नगरपालिका हरदा, जैसानी चौक हरदा, नर्मदीय ब्राहमण समाज धर्मशाला हरदा, माहेश्वरी मांगलीक भवन हरदा एवं जिला चिकित्सालय हरदा में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड खिरकिया में 27 स्थानों सामु. स्वा.केन्द्र खिरकिया, कृषि उपज मंडी खिरकिया, नगर पालिका भवन खिरकिया, ग्राम पंचायत जूनापानी भवरदी, ग्राम पंचायत चारूवा, आँगनवाड़ी मुहालकला, ग्राम पंचायत चिकलपाट, आँगनवाड़ी केन्द्र बारंगी, ग्राम पंचायत टेमलावाडी, ग्राम पंचायत दीपगांवकला, ग्राम पंचायत सोमगांवकला, ग्राम पंचायत जटपुरा, ग्राम पंचायत मांदला, ग्राम पंचायत पडवां, ग्राम पंचायत बम्हनगांव, ग्राम पंचायत खमलाय, सामु स्वा.केन्द्र सिराली, राजपूत परिसर सिराली, आँगनवाडी केन्द्र पटाल्दा, आँगनवाडी केन्द्र बैडियाकला, आँगनवाड़ी केन्द्र जिनवानिया, आँगनवाड़ी महेन्द्रगांव, आँगनवाड़ी केन्द्र रहटाकला, ग्राम पंचायत खुदिया, ग्राम पंचायत भगवानपुरा, ग्राम पंचायत कडोलाराधो तथा ग्राम पंचायत पिपल्या खुदिया में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।

विकासखंड टिमरनी के अंतर्गत 30 स्थानों सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी, प्राथ. स्वा. केन्द्र रहटगांव, नीलामी डिपो हॉल फारेस्ट टिमरनी, प्राथ. स्वा. केन्द्र नौसर, ग्राम पंचायत पोखरनी, ग्राम पंचायत चारखेड़ा, ग्राम पंचायत छिदगांवमेल, ग्राम पंचायत करताना, ग्राम पंचायत गोन्दागांवखुर्द, ग्राम पंचायत तजपुरा, ग्राम पंचायत छिपानेर, ग्राम पंचायत उन्द्रकच्छ, ग्राम पंचायत टेमागांव, ग्राम पंचायत सोडलपुर, ग्राम पंचायत आलमपुर, ग्राम पंचायत सोहागपुर, ग्राम पंचायत नजरपुरा, प्राथ. शाला बोथी, प्राथ. शाला ढेगा, प्राथ. शाला कचनार, प्राथ. शाला बडझिरी, प्राथ. शाला आमसागर, प्राथ.शाला मालेगांव, ग्राम पंचायत चन्द्रखाल, ग्राम पंचायत केली, प्राथ. शाला गांगराढाना, पालिवाल स्कूल रहटगांव, सामु. स्वा. केन्द्र टिमरनी (कोवेक्सीन), प्राथ. स्वा. केन्द्र रहटगांव (कोवेक्सीन) तथा समस्त वेयरहाउस एवं अन्य स्थानों के लिये 1 मोबाईल टीम बनाई गई है।

इसके अलावा विकासखंड हंडिया अंतर्गत 23 स्थानों ग्राम पंचायत हंडिया, उप स्वा. केन्द्र नयापुरा एवं जोगा, उप स्वा.केन्द्र खेडा, रेलवां, उप स्वा.केन्द्र बैडी, उप स्वा. केन्द्र अबगांवकला, उप स्वा. केन्द्र रिजगांव, उप स्वा.केन्द्र भुन्नास, उप स्वा. केन्द्र रन्हाईकला, उप स्वा. केन्द्र भुवनखेडी, प्राथ. शाला अबगांवखुर्द, उप स्वा. केन्द्र  नीमगांव, प्राथ. शाला मसनगांव, उप स्वा. केन्द्र कमताडा, उप स्वा. केन्द्र मगरधा, उप स्वा. केन्द्र बालागांव, प्राथ. शाला सोनतलाई, उप स्वा. केन्द्र गहाल, उप स्वा. केन्द्र कनारदा, कुकरावत, प्राथ. शाला मांगरूल, प्राथ. शाला बागरूल, हीरापुर, उप स्वा. केन्द्र खामापडवां, उप स्वा. केन्द्र झाडपा तथा मोबाईल रिजर्व टीम में कोविड टीकाकरण किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं