Breaking News

नीमच घटना से मानवता हुई शर्मसार : मसकोले

नीमच घटना से मानवता हुई शर्मसार : मसकोले

अजाक्स व अन्य सामाजिक संगठनों ने अपराधियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने सौपा ज्ञापन


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा-  अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघटन (अजाक्स) के साथ अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा नीमच की घटना को लेकर  मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं मा. मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर परिसर हरदा में संयुक्त कलेक्टर डी. के. सिंह को सौपा गया।

अजाक्स प्रवक्ता सुभाष मसकोले द्वारा बताया गया कि अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के नेतृत्व में  हरदा जिले  की सभी तहसील ब्लाक व जिले के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुचे व  अन्य सामाजिक संघटनो के साथ ऊक्त घटना के दोषियों के विरूद्ध अतिशीघ्र सख्त दंडात्मक कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी ज्ञापन दिया गया। 

ज्ञापन में लेख किया गया कि अभी हाल ही में तहसील व थाना सिंगोली के ग्राम बाणदा निवासी कन्हैया लाल भील (आदिवासी) के साथ ग्राम पाटन निवासी छीतरमल गुर्जर एवं उनके अन्य साथियों द्वारा नीमच सिंगरौली मार्ग पर बेरहमी से मारपीट की गई व उसके पैरों में रस्सी बांधकर पिकअप वाहन से घसीटा गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई आरोपियों द्वारा किये गये उक्त कृत्य से मानवता शर्मसार हुई है । उक्त घटना की जितनी निंदा की जाए कम है घटना को लेकर आदिवासी समाज सहित पूरे प्रदेश व देश में काफी आक्रोश व्याप्त है अजाक्स संगठन आपसे निवेदन कर मांग करता है कि उक्त घटना के सभी दोषियों व उनके सहयोगियों के विरुद्ध अतिशीघ्र दंडात्मक कार्यवाही कर सख्त से सख्त सजा दी जाए एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जा कर परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने सम्बन्धी आदेश दिए जाने हेतु निवेदन किया गया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष मा. जे. एन. कांसोटिया (आई.ए. एस.) अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को भी प्रेषित की गई ।

इस दौरान अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के साथ ही अजाक्स महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण इवने, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, श्रीमती गुलाब उईके, अनिता पन्द्राम, सुरेश धूर्बे, जयस प्रवक्ता सुनील चौहान,  नाजी जिलाध्यक्ष राहुल पवारे, सुनील उईके पीपल्या, पवन बिरहा,अनिल भलावी, उदय सिंह उईके, ज्योति परते, श्रीमती समोती उईके,  श्रीमती उषा ठाकरे, सुकांति तिग्गा, सुदीप ठाकुर, रोशनी भारती, के.एस. ठाकुर, के.आर. उइके, पनकिन धूर्बे, धीरेंद्र बामनिया, सहित अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं