Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

हरदा जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 500 महिला समूह सदस्य शामिल होंगी। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के संकुल स्तरीय संगठनों को सशक्त करने के उदद्ेश्य से उनके द्वारा अब 1 करोड की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत हरदा के सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में जिले के स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाऐं उपस्थित हुई। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक स्व-सहायता समूह की महिलाओं के परिवार के लिये आयुष्मान कार्ड बनाने, उनके परिवार का प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने के लिये विशेष प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि जिन परिवारों के पास बीमा राशि प्रीमियम का अभाव है, उनके प्रीमियम वह स्वयं देंगे। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के प्रशिक्षण हेतु आवसीय परिसर की व्यवस्था भी जिले में की जावेगी। कार्यक्रम के दौरान म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री अमृतलाल सिंह परस्ते द्वारा जिले में स्वयं-सहायता समूहों के कार्यो के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निषोद, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, जनपद पंचायत खिरकिया के उपाध्यक्ष श्री सुदीप पटेल उपस्थित थे। मंत्री पटेल ने कहा कि महिलाओं ने संगठित हो कर सिलाई,बुनाई कढ़ाई, और कई अन्य उद्यमो में अच्छा काम किया है। और उम्मीद है हरदा जिला प्रथम स्थान पर आएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जनधन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों के माध्यम से अब सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत भेजी गई राशि गरीब व्यक्ति के खाते में आज सीधे ही जमा होती है। उन्होने कहा कि हरदा जिला पंचायत द्वारा स्वसहायता समूहों के प्रशिक्षण और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं