पुलिस उप महानिरीक्षक होशंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक हरदा ने किया थाना परिसर टिमरनी में पौधारोपण
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक होशंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक हरदा ने थाना परिसर टिमरनी में पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्रदर्शित किया। इस दौरान नगर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आज 17 सितंबर को पुलिस उप महानिरीक्षक होशंगाबाद श्री जे.एस. राजपूत द्वारा थाना टिमरनी का भ्रमण किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ एस.डी.ओ.(पी.) टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े, नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं व थाना टिमरनी स्टाफ की उपस्थिती में थाना परिसर टिमरनी में पौधारोपण किया गया तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा की गई ।
0 टिप्पणियाँ