Breaking News

दस दिनों तक उपवास करने वाली तपस्वी मॉ का चित्र रंगोली से बनाकर बेटी ने किया बहुमान

जैन समाज के तप आराधना पूर्ण करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान...


तपस्वियों को रथ में बैठाकर ढ़ोल बाजों से लेकर पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर...

दस दिनों तक उपवास करने वाली तपस्वी मॉ का चित्र रंगोली से बनाकर बेटी ने किया बहुमान...

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : दिगम्बर जैन समाज के पर्वराज पर्यूषण के दौरान कठिन तप साधना करने वाले तपस्वियों की तप साधना का समाज ने तप आराधना महोत्सव के रूप में बहुमान किया। तपस्वियों को श्री शांतिनाथ चैत्यालय से बग्गी में बैठाकर रथयात्रा के रूप में बैंडबाजों के साथ स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार भवन लाया गया इस दौरान युवाओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। जहां पर तपस्वियों की पारणा परिजनों ने करवाई। कार्यक्रम के सौभाग्यशाली आयोजक बने रितेश, राहुल, रूपेश जैन गंगवाल परिवार ने सभी सामाजिक बंधुओं को वात्सल्य भोज करवाया गया।


तप आराधना महोत्सव में दस दिनों तक बिना अन्न जल के उपवास करने वाली तपस्वी मॉ नम्रता (निम्मी) रितेश गंगवाल का जीवंत चित्र रंगोली से बनाकर बेटी वाचना जैन ने बहुमान किया जिसकी समाज के सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। पाटीदार भवन में आयोजित तप आराधना महोत्सव को भव्य रूप देते हुए वाचना, वर्तिका, संचिता, ख्याति, चर्चित, स्वाति, सपना, आचिन्त आदि ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।


जैन समाज हरदा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं ट्रस्टी राजीव रविन्द्र जैन ने बताया कि आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्यूषण के दौरान जैन समाज के तप साधकों ने दस दिनों तक कठिन तप साधना की जिसमें बिना अन्न जल के निर्जला उपवास से लेकर, केवल गर्म पानी, दूध ओर पानी, एकासन के माध्यम से धर्म आराधना की। जैन समाज की सदस्य श्रीमती उषा बड़जात्या, श्रीमती नम्रता (निम्मी) गंगवाल, श्रीमती राजुल फणीश, श्रीमती सरोज बड़जात्या, श्रीमती रेखा अजमेरा, श्रीमती संध्या बजाज, सरगम कठनेरा आदि ने जहां दस दिनों तक निरंतर कठोर तप साधना की वहीं समाज के अन्य सदस्यों ने भी मौन साधना ओर पांच दिन, तीन दिन की निर्जला उपवास साधना की गई। तप साधना करने में छोटे छोटे बच्चों ने भी सहभागिता की।


कोई टिप्पणी नहीं