Breaking News

भूतडी अमावस्या पर नर्मदा नदी के घाट पर लगने वाला मेला ओर स्नान प्रतिबंधित नेमावर में

भूतडी अमावस्या पर नर्मदा नदी के घाट पर लगने वाला मेला ओर स्नान प्रतिबंधित नेमावर में, नहीं कर सकेंगे नर्मदा स्नान ...

कोरोना गाइडलाइन के चलते सरकार के आदेश पर प्रशासन ने लिया निर्णय

लोकमतचक्र.कॉम।

नेमावर : आगामी 6 अक्टूबर 21 को भूतडी अमावस्या पर नर्मदा नदी में घाट पर लगने वाले मेले तथा स्नान को अनुविभागीय दंडाधिकारी खातेगांव द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है इस संबंध में नेमावर में बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से मेले व स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु निर्णय लिया गया । इस संबंध में एसडीएम खातेगांव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भूतडी अमावस्या को होने वाले स्नान और मेले पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शासन की मंशा अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है।

एसडीएम खातेगांव ने जारी आदेश में कहा कि अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन गृह विभाग वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक एफ 35-09/2020/सी-2 / दो भोपाल दिनांक 29/09/2021 के अनुसार एवं दिनांक 29/09/2021 को विश्राम ग्रह नेमावर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के संबंध में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लया गया कि नेमावर स्थित माँ नर्मदा नदी के तट पर आश्विन कृष्ण अमावस्या (भूतड़ी अमावस्या) दिनांक 06/10/2021 को होने वाले मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाये। माँ नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान आदि संबंधी गतिविधियों के दौरान भारी भीड़ इकठठा होती है जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने की आशंका बनी रहेगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जारी किये निर्देशों के तारतम्य में अनुविभाग अंतर्गत आने वाले माँ नर्मदा नदी के नेमावर एवं समस्त घाटों पर आश्विन कृष्ण अमावस्या (भूतडी अमावस्या) दिनांक 06/10/2021 पर किसी भी प्रकार के मेले कार्यक्रम आयोजन आदि संबंधित गतिविधिया की अनुमति नही रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं