Breaking News

खादी के वस्त्रों को डिजाइन करें और जीतें आकर्षक पुरस्कार

खादी के वस्त्रों को डिजाइन करें और जीतें आकर्षक पुरस्कार

इच्छुक व्यक्ति 3 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टियाँ भेजें


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल / मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा खादी वस्त्रों के प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्ग को खादी के प्रति आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नवीन और खूबसूरत डिजाइन्स के खादी वस्त्रों को बाजार में लांच करने की योजना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रविष्टियाँ 3 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं और युवाओं के लिए भारतीय और पश्चिमी परिधानों की डिजाइनों का सम्मिश्रण करते हुए नवीन डिजाइन तैयार करने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए दोनों संवंर्गो में दो-दो उत्कृष्ट डिजाइनों का चयन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा श्रेष्ठ प्रविष्टि के लिये मापदण्ड निर्धारित किए गये हैं, जिनमें भारतीय तथा पश्चिमी परिधानों का सम्मिश्रण, सिलाई में सुविधाजनक, कपड़े का अनुकूलतम उपयोग, देश-प्रदेश की रंगाई, छपाई, संस्कृति को दर्शाने वाली डिजाइन का प्रयोग, विजेताओं द्वारा तैयार किए गए डिजाइन का स्केच तथा अन्य आवश्यक जानकारी शामिल है।

योजना अंतर्गत पुरस्कार

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी सिल्क साड़ी अथवा सिल्क कुर्ता, द्वितीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी कुर्ता पायजामा सेट, तृतीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी कुर्ता जैकेट प्रदाय किये जायेंगे। 

प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी

प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि केवल जेपीजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट में ही स्वीकार की जाएगी। प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। डिजाइन तैयार करते समय रंगों के संयोजन और सिलाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। डिजाइन में जहाँ तक संभव हो खादी के कपड़े का ही प्रयोग किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं