Breaking News

लगातार मिल रही शिकायत पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा खिरकिया मार्ग को दुरस्त करने के दिये आदेश

लगातार मिल रही शिकायत पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा खिरकिया मार्ग को दुरस्त करने के दिये आदेश

सड़क के साइड शोल्डर पर मुरुम डालने और गढ्डों को तत्काल भरने के दिये निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा से खिरकिया के बीच मार्ग में लग रहे लगातार जाम की शिकायत के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए रोड डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के जीएम निमजे को तुरंत  जाम को रोकने के किये सड़क को दुरुस्त करने और स्वयं  स्थल पर पहुँच  कर सड़क के दुरुस्तीकरण कार्य की देखभाल करने के  सख्त निर्देश दिए है।

ज्ञातव्य हो कि 15 सितम्बर तक मूंग की खरीद होना है जिसके कारण कृषि वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है और इसके कारण मार्ग पर दबाव बढ़ गया है फलस्वरूप जाम की स्थित पैदा हो जाती है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने निर्देश में कहा है सड़को पर मिट्टी और कीचड़ के कारण मार्ग अवरुद्ध ना हो और इसे रोकने के लिए हर संभव उपाय तत्काल प्रभाव से किये जाए और हर हालत में कल सुबह से काम  प्रारम्भ सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश दिए है। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं