Breaking News

मोटर साइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मोटर साइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल 


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : पुलिस की सक्रीयता के चलते मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ओर मोटर साइकिल भी जप्त कर ली गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के थानान्तर्गत वार्ड क्र.15 हरदौल बाबा के पास टिमरनी निवासी फरियादी रामकृष्ण मलवीय ने दिनांक 27/09/2021 को गत रात्री अपने घर के बरामदे से अज्ञात चोर द्वारा अपनी होण्डा साईन मो.सा. क्र. MP.47.MF.4743 चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट कर प्रकरण पंजीबध्द कराया । जिस पर टिमरनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मुखविर तंत्र को सक्रीय किया गया व माल मुल्जिम की पतारसी के प्रयास शुरु किये गये । 

दौराने विवेचना दिनांक 28/09/2021 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्र.14 टिमरनी निवासी ऐमन्त उर्फ विशाल राठौर चोरी गई मो.सा. को लेकर टिमरनी से छिदगांव की ओर रवाना हुआ है कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजपूत छात्राबास छिदगांव रोड टिमरनी के पास संदेही ऐमन्त उर्फ विशाल राठौर पिता जगदीश राठौर उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.14 टिमरनी को घेराबंदी कर पकड़ा व आरोपी के कब्जे से चोरी की मो.सा. को जप्त किया गया । पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 29/09/2021 को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा दाखिल किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान व एसडीओ(पी) टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े के मार्गदर्शन व निर्देशन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी टिमरनी परि. उपुअ रवि शर्मा, उनि मदन पवार, सउनि अनुज बघेल, प्र.आर. नीलेश तिवारी, आर. महेश कुसारिया, आर. राकेश पटेल, आर. मयंक, सैनिक मांगीलाल सोनी द्वारा चोरी गई मो.सा. की बरामदी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई गई है । 

कोई टिप्पणी नहीं