Breaking News

श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत नगर के लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी विद्यालय में भी श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 56 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कर कविताएं प्रस्तुत की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी डॉ आरडी सैनी, समाजसेवी मधु पाटिल एवं प्रतियोगिता के प्रदेश प्रभारी मुकेश शांडिल्य मौजूद रहे ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने बहुत ही शानदार अंदाज में देश के लोकप्रिय कवियों की कविताओं को प्रस्तुत किया जिसमें लोकप्रिय ओजस्वी कवि हरिओम पवार, गीतकार अमन अक्षर ,कमलेश शर्मा, कीर्ति काले, मुकेश शांडिल्य सहित अनेक रचनाकारों की रचनाएं प्रस्तुत की गई । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी शीतल श्रीवास्तव द्वितीय अंकिता नागरे एवं तृतीय कुमारी प्रियांशी शांडिल्य एवं महिमा पाटिल ने प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए

टिमरनी के बाद अब यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होगी। जिला अध्यक्ष लोमेश गौर ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी संभाग एवं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद राशि में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संचालक राकेश शाण्डिल्य, प्राचार्य नरेंद्र यदुवंशी दीपक बिल्लोरे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यालय के शिक्षक दीपक बिल्लोरे ने व्यक्त किया । 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं