Breaking News

उपचुनाव के पहले CM शिवराज को फिर आई सामान्य वर्ग की याद...

उपचुनाव के पहले CM शिवराज को फिर आई सामान्य वर्ग की याद...

रैगांव में बोले सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर सामान्य वर्ग की याद आई है। सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जनदर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने द्वारी गांव में ऐलान किया कि सामान्य वर्ग आयोग का गठन करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों के बीच कहा कि यहाँ पानी की समस्या सामने आई है। जहां भी पानी निकलेगा वहां बड़ा बोर कराकर और पानी लाइन बिछाकर घरों में टोटी वाले नल लगाएंगे जिससे बेटियों को हैंडपंप से पानी न भरना पड़े। इससे वे घर में ही नल से पानी भर पाएंगी। सीएम चौहान ने कहा कि समाज में सभी वर्गों को अधिकार मिलना चाहिए। इसलिए कल हमने फैसला किया है कि सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा। सामान्य वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा, रोजगार और अन्य सुविधाएं मिलें। सबको राशन मिले, सबका आयुष्मान कार्ड बना रहे जिससे आप का फ्री में इलाज होगा।

26 जनवरी को सीएम ने रीवा में किया था आयोग बनाने का ऐलान

 मुख्यमंत्री चौहान ने इसी साल 26 जनवरी को रीवा में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी के बाद सामान्य वर्ग आयोग बनाने का ऐलान किया था लेकिन उसके बाद से अब तक आयोग का गठन नहीं हो सका है। इस बीच पृथक विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम चौहान को उनकी घोषणा याद दिलाते हुए आयोग के गठन की मांग भी कर चुके हैं।  रविवार को सतना पहुंचे सीएम ने जनदर्शन के दौरान फिर आयोग बनाने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं