Breaking News

जिला पंचायत सभागृह में 5 करोड़ रूपये लागत के 109 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ कृषि मंत्री कमल पटेल ने

जिला पंचायत सभागृह में 5 करोड़ रूपये लागत के 109 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ कृषि मंत्री कमल पटेल ने

जिले में 159 खेत सड़क का कार्य प्रगतिरत है, जिसे समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये : कृषि मंत्री


 लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जिला पंचायत सभागृह में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज बुधवार को लगभग 5 करोड़ रूपये लागत के 109 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करें। साथ ही इन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के निर्धारित स्तर का भी ध्यान रखें। उन्होने कहा कि जिले में 159 खेत सड़क का कार्य प्रगतिरत है, जिसे समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये तो ग्रामीणों को खेत तक आने जाने में सुविधा होने लगेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण किये जाने की आवश्यकता है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये गाँव में ही समस्या निवारण शिविर आयोजित कराने के निर्देश भी दिये। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 85 निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत 436.66 लाख रूपये है। जिन कार्यो का लोकार्पण किया गया उनमें जनपद पंचायत हरदा अंतर्गत 3 आंगनवाडी भवन, 4 बाउन्ड्रीवाल, 47 सीसी रोड़, 7 खेत सड़क निर्माण, 11 नाली निर्माण एवं जनपद पंचायत खिरकिया अंतर्गत 2 सीसी रोड़, एक स्टॉप डेम, एक नाली निर्माण, 6 नाला विस्तारीकरण, 2 चैक डेम, एक भूमि समतलीकरण के कार्य शामिल है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कुल 109 निर्माण कार्याे का भूमिपूजन कर शुभारम्भ भी किया, इन निर्माण कार्यो की लागत 494.94 लाख रूपये है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामकुमार शर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीष निशोद सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं