Breaking News

860 बोरी अवैध भंडारित यूरिया जब्त, IAS अफ़सर ने जांच के बाद कराई FIR

860 बोरी अवैध भंडारित यूरिया जब्त, IAS अफ़सर ने जांच के बाद कराई FIR

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : धार जिले के कुक्षी राजस्व अनुविभाग के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ कार्यवाही करनकृषि, राजस्व और पुलिस विभाग ने 860 बोरी यूरिया जब्त की है। यहाँ ढाई लाख रुपए मूल्य का 38700 किलो यूरिया जब्त किया गया और जब्ती के साथ एफआईआर कराई गई है।

कृषि, राजस्व,किपुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए टांडा के व्यापारी विनय कुमार के अवैध रूप से संग्रहित कर गोदाम में रखे गए 860 बोरी यूरिया के भंडारण से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। यह पाया गया कि संबंधित व्यापारी द्वारा पंजीयन में दर्ज कंपनी के अतिरिक्त दो अन्य कंपनी का यूरिया भी अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था जिसे संयुक्त दल द्वारा  कार्यवाही कर जब्त किया गया एवं आदिम जाति सहकारी संस्था प्रबंधक टांडा की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही विक्रेता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टांडा में एफ आई आर दर्ज कराई गई। यह कार्यवाही आईएएस अफसर और एसडीएम कुक्षी पवार नवजीवन विजय के निर्देशन में की गई।

कोई टिप्पणी नहीं