पांच हजार की घूस लेते गिरफ्तार, बंटवारे के मामले में....
लोकमतचक्र.कॉम।
रीवा : जमीन बंटवारे के मामले में ऋण पुस्तिका बनाने की एवज में 5000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। रीवा लोकायुक्त ने कार्यवाई करते हुए 5000 की रिश्वत लेते सतना जिले के मैहर में लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को दबोचा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस रीवा ने दिलीप सिंह परस्ते पटवारी हल्का भरौली, वृत अमदरा , तहसील मैहर जिला सतना में पदस्थ है, उसे उसके निवास में 5,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी के द्वारा शिकायतकर्ता पवन पांडे पिता सुशील कुमार पांडे उम्र 41 वर्ष निवासी भरौली तहसील मैहर ,जिला सतना से जमीन का नामांकन एवम् जमीन के बटवारे की ऋण पुस्तिका बनाकर देने के ऐवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
0 टिप्पणियाँ