Breaking News

नाती की जिद के कारण दादाजी को आखिर करवाना ही पड़ा टीकाकरण

सराहनीय : 6 वर्षीय नाती की जिद के कारण दादाजी को आखिर करवाना ही पड़ा टीकाकरण


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोविड वेक्सीनेशन अभियान के तहत गांव गांव में टीकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिए अधिकारी कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम खेड़ा में शनिवार को टीकाकरण केंद्र पर जब एक  6 वर्षीय बालक विराज अपने 65 वर्षीय दादाजी अनूप सिंह को लेकर आया। पहले तो सब कुछ सामान्य सा लग रहा था, पर जब अनूप सिंह ने बताया कि वह वेक्सीनेशन कराने से डर रहा था लेकिन अपने पोते विराज की जिद के आगे हार मानकर उसे टीका लगवाने आना ही पड़ा। यह सुन उपस्थित ग्रामीणों ने विराज की प्रशंसा की।  अनूप सिंह ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहता था, इसलिए टीकाकरण कराने से डर रहा था ।  आज सुबह से ही नाती विराज जिद पड़ गया कि टीका लगवा लो ताकि कोरोना का खतरा न रहे। नाती की जिद के आगे अनूपसिंह की एक न चली और आखिर उसे वेक्सीनेशन केंद्र आकर टीका लगवाना ही पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं