Breaking News

एन एस एस के विद्यार्थी कर रहे हैं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

एन एस एस के विद्यार्थी कर रहे हैं  कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे, और ले रहे हैं टीकाकरण की जानकारी


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई  के लगभग 50 विद्यार्थियों द्वारा रैली एवं सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को  इन विद्यार्थियों ने शहर के वार्ड क्र. 16 में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना-वैक्सीन के द्वितीय डोज के लिए प्रेरित किया । सर्वे के दौरान 126 परिवारों की जानकारी एकत्रित की गई। विद्यार्थियों ने इस दौरान परिवार के 18 वर्ष के ऊपर वाले सदस्यों की संख्या, प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज की संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त की, जिनमें से कुछ द्वितीय डोज के बचे हुये सदस्यों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया । 


इस दौरान हरदा डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह परिवार, डॉ. मनोरमा चौहान, सहा. प्रध्यापक, निष्ठा सौदावात,नीरज गुर्जर, श्रीमति सुषमा काषिव, सरिता शर्मा,  इत्यादि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं