Breaking News

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर प्रशासन की कार्यवाही

बीच शहर में क्लीनिक चला रहा था झोलाछाप, सीएमएचओ ने किया सील 

क्लीनिक पर महिला को लगा रखी थी आयरन सुक्रोज की बॉटल 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा (विजयसिंह ठाकुर)। जिले में झोलाछाप डॉक्टर बेरोकटोक क्लीनिक का संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। आए दिन गलत इलाज के कारण लोग अपनी जान को दांव पर लगा बैठते हैं। आज ऐसे ही एक क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी ने कार्रवाई की है। यह झोलाछाप डॉक्टर शहर के बीच क्लीनिक चला रहा था। उसके क्लीनिक पर जब सीएमएचओ डॉ जैसानी कार्रवाई करने पहुंचे तो वहां पर एक बेड पर महिला को आयरन सुक्रोज की बॉर्डर चढ़ी हुई दिखाई दी। जबकि इस कथित चिकित्सक के पास किसी भी प्रकार की कोई वैद्य डिग्री नहीं है। 

डॉ जैसानी ने बताया कि इस कथित चिकित्सक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि बिना किसी उचित डिग्री के यह कथित चिकित्सक लोगों का इलाज कर रहा है। शहर के मध्य चाढक चौराहा स्थित अलंकार लॉज में चल रहे इस क्लीनिक को सील कर दिया गया है। श्री जैसानी ने बताया कि क्लीनिक का संचालन करने वाले कथित डॉक्टर जितेंद्र दुबे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। मिश्रा मेडिकल के ऊपर क्लीनिक पर दो बेड लगे हुए थे, यहां पर अन्य प्रकार की दवाइयां भी मिली है। बताया जाता है कि मेडिकल संचालक ने इस कथित चिकित्सक को क्लीनिक चलाने के लिए दे रखा था, उसका कोई किराया भी नहीं लेता था। अपने फायदे के लिए जो दवाएं यह कथित चिकित्सक लिखता था वह इस मेडिकल स्टोर पर ही मिलती थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों खिरकिया में एक बंगाली डाक्टर के ईलाज से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं