Breaking News

शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में एनसीसी दिवस मनाया

शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में एनसीसी दिवस मनाया

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में एनसीसी दिवस मनाया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा बहुत सी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। स्वच्छता रैली एवं मैराथन में जन जागरूकता हेतू संदेश दिए गए। दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध शपथ ग्रहण की गई । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, गीत, भाषण की प्रस्तुति दी गई। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के. जैन द्वारा की गई उन्होंने कैडेट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनको एनसीसी के ध्येय वाक्य 'एकता एवं अनुशासन' के पथ पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ  अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के प्राध्यापक डॉ.नीरज मालवीय, एनसीसी छात्र इकाई प्रभारी सत्य प्रकाश जाधम, सुश्री मीनाक्षी यादव, सुनित काशिव, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी अग्रवाल ने भी कैडेट्स को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, सामाजिक जागरूकता, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल और साहसिक कार्य में एनसीसी की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला। पूर्व आरडीसी रिटर्न कैडेट मोहित वरदानिया ने कैडेट्स के समक्ष एनसीसी की कैरियर में संभावना विषय पर अपने विचार रखे। अंत में एनसीसी छात्रा इकाई प्रभारी सुश्री बरखा जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में संजय कुमार पटवा, डॉ.महेंद्रसिंह तड़वाल, दीपक मालाकार, श्अभिषेक अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही l 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं