Breaking News

अधीक्षक भू-अभिलेख (SLR) का पदनाम बदला, अब कहलायेंगे जिला सर्वेक्षण अधिकारी

अधीक्षक भू-अभिलेख (SLR) का पदनाम बदला, अब कहलायेंगे जिला सर्वेक्षण अधिकारी


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। राजस्व विभाग में भूमि संबंधी कार्यों की मानीटरिंग करने वाले सहायक अधीक्षक भू अभिलेख (एएसएलआर) और अधीक्षक भू अभिलेख (एसएलआर) के पदनाम सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार ने बदल दिए हैं। अब इन्हें जिला सर्वेक्षण अधिकारी और सहायक जिला सर्वेक्षण अधिकारी पदनाम दिया गया है। इनकी जिम्मेदारी भूमि सर्वेक्षण संबंधी काम करना होगी। इसमें समय के साथ बदलाव करते हुए काम सौंपे जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग में एसएलआर और एएसएलआर का पद तहसीलदार और नायब तहसीलदार के समकक्ष माना जाता है। पीएससी के जरिये चयनित होने वाले नायब तहसीलदार और एएसएलआर प्रमोट होकर तहसीलदार और एसएलआर बनते हैं। समान वेतन वाले इन पदों पर नियुक्त होने वाले अधिकारियों में नायब तहसीलदार और तहसीलदार को कार्यपालिक शक्तियां प्राप्त होती हैं जबकि एएसएलआर और एसएलआर को आयुक्त भू अभिलेख के द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना होता है। ये भूमि आबादी सर्वे, जिले और राजस्व अनुविभाग में भूमि संबंधी रिकार्ड का हिसाब-किताब रखने का काम करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं