Breaking News

विश्व एड्स दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण के लिये किया प्रेरित

विश्व एड्स दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण के लिये किया प्रेरित

रेड रिबिन क्लब, एनसीसी केडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया जागरुक



लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी । एक दिसम्बर को प्रतिवर्ष विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। जानलेवा बीमारी एड्स के प्रति जन जागरूकता लाने के लिये इसका आयोजन किया जाता है, परंतु बिगत 2 वर्ष से एड्स दिवस पर भी कोविड-19 से बचाव के संदेश ही दिये जा रहे हैं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे स्थित एनसीसी उद्यान मे गतिविधी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे शासकीय महाविद्यालय टिमरनी के रेड रिबिन क्लब, एनसीसी यूनिट व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने रेड रिबिन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


विद्यार्थियों को चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पा देशमुख ने सम्बोधित करते हुए स्वयं सतर्क रहने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की बात कही । तीनों यूनिट के प्रमुख छात्र-छात्राओं का रेड रिबिन लगाकर अभिनंदन किया । प्रभारी बीपीएम आशीष साकल्ले ने तीसरी लहर की आशंका के बीच सुरक्षा उपायों के बारे मे बताया । एनएसएस स्वयंसेवकों ने गीत गाकर व एनसीसी जवानों ने नारे लगाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया । स्वास्थ्य केंद्र से शंकर शाह रैन बसेरा तक रेली निकाल कर ऐड्स का ज्ञान बचाए जान का नारा लगाया।

नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित उद्यान मे एसडीएम राजनन्दिनी शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अभियान मे सक्रीय भूमिका निर्वहन के लिये आभार व्यक्त किया व महाअभियान मे सहयोग लिये आह्वान किया । इस दौरान क्राईसेस कमेटी सदस्य, तहसीलदार रितु भार्गव, प्रभारी एनसीसी सत्यप्रकाश जाधम, प्रभारी एनएसएस मीनाक्षी यादव, सुमित काशिव, श्याम पटेल, सन्तोष पांडे आदि उपस्थित रहे ।(सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं