Breaking News

नेशनल लोक अदालत में निपटे 446 मामलें, 2 करोड 91 लाख 67 हजार 339 के अवार्ड पारित

नेशनल लोक अदालत में निपटे 446 मामलें, 2 करोड 91 लाख 67 हजार 339 के अवार्ड पारित 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा व्यवहार न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में कोविड-19 की महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया गया । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल द्वारा जिला मध्यस्थता केंद्र हरदा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर तथा समस्त न्यायाधीशगण एवं  विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला एवं जिला अधिवक्ता बार संघ अध्यक्ष श्री अमर यादव एवं अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहेे। 

 नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुये लोक अदालत के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग करने हेतु अधिवक्ताओं एवं सभी विभागो के प्रमुख इलेक्ट्रानिक मीडिया व अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पक्षकारों की प्रशंसा की। लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रक्ररणों में नोटिस तामिल कराने में पुलिस विभाग की सराहनीय भूमिका रही एवं लोक अदालत को सफल बनाने में प्रषासन का भी सराहनीय योगदान रहा।

 जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने बताया कि  11 दिसम्बर की लोक अदालत में न्यायालयों के कुल 798 पेंडिग प्रकरणों को तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में 3366 प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया था।

  न्यायालयों में मोटर दुर्घटना दावा के रखे गये 97 लंबित प्रकरणों में से 19 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 82 लाख 56 हजार के अवार्ड पारित हुये । इसी प्रकार कुल 31 आपराधिक शमनीय प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा समझौता राशि रूपये 8 लाख 57 हजार 500  के आदेश पारित हुये तथा धारा 138 एन.आई.एक्ट के 70 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 97 लाख 95 हजार 333 समझौता राशि के आदेश पारित हुये । सिविल प्रकरणों में 35 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमे राशि रू 35 लाख 30 हजार 287 के आदेश तथा अवार्ड पारित हुए। विद्युत अधिनियम के 34 प्रकरण का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 12 लाख 11 हजार 852 का अवार्ड पारित हुआ। इसी प्रकार वैवाहिक तथा कुटुम्ब न्यायालय के 48 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं वर्षो से अलग रह रहे परिवार एक लोक अदालत के माध्यम से एक हुये। 

 प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में बैंकों के 50 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 37 लाख 74 हजार 550 के अवार्ड राशि पारित हुए । इसी प्रकार नगर पालिका तथा नगर परिषद के जलकर के कुल 03 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 6343 की राशि जमा हुई एवं सम्पत्ती कर के 5 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें राशि रूपये 68 हजार 474 की राशि जमा हुई। इसी प्रकार  विद्युत विभाग के कुल 162 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 16 लाख 67 हजार समझौता राशि के रूप में वसूल हुई। प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में पुलिस परामर्श केन्द्र में घरेलू हिंसा तथा वैवाहिक विवाद के रूप में कुल 6 प्रकरणों को रखे गये थे जिनमें से 4 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

 इस प्रकार दिनांक 11 दिसम्बर की नेशनल लोक अदालत में कुल 446 प्रकरणो का निराकरण हुआ एवं राशि रूपये 2 करोड़ 91 लाख 67 हजार 339 के अवार्ड तथा आदेश पारित हुये तथा नेशनल लोक अदालत में 670 व्यक्ति लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में  विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री के.एन.सिंह, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री दिनेश दांगी,  जिला न्यायाधीश प्रथम हरदा श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीश द्वितीय श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी ,  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री पंकज जायसवाल, सभी न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह, जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री अमर यादव व अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं